Monday, January 11th, 2021
हरियाणा : महिला पहलवान बबीता फोगाट बनी माँ , सोशल मीडिया पर बेटे की तस्वीरे की शेयर

महिला पहलवान बबीता फोगाट माँ बन गई हैं. आज सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने बेटे के साथ तस्वीरे शेयर करते हुए ये जानकारी दी हैं. “Meet our little SONshine.”🧿 “Believe in dreams; they do come true. Ours came dressed in blue!”💙 #mother #love #care pic.twitter.com/66CE8b43tx — Babita Phogat (@BabitaPhogat) January 11, 2021
हरियाणा : अभय सिंह चौटाला ने लिखा इस्तीफ़ा पत्र कहा अगर 26 जनवरी तक तीन नए कृषि कानून वापिस नही हुए तो इसे मेरा इस्तीफ़ा समझा जाये

हरियाणा के इनेलो पार्टी के नेता और एलेनाबाद से विदायक अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए कहा की अगर 26 जनवरी 2021 तक सरकार तीन नए कृषि कानूनों को वापिस नही लेती हैं तो उनके इस पत्र को विधानसभा से इस्तीफ़ा पत्र समझा जाये. अभय सिंह चौटाला द्वारा लिखा गया पत्र Indian National Lokdal leader Abhay Singh Chautala writes to Haryana Assembly Speaker, says, “If by 26th January the Centre does not take back the farm laws, then, this letter should be considered as my resignationRead More