Sunday, January 24th, 2021
शादी के बंधन में बंधे बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और नताशा दलाल

आज बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और नताशा शादी के बंधन में बंध गये हैं. वरुण धवन बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं और नताशा दलाल मुंबई बेस्ड फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (FIT), न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है. Congrats VD and Natasha!! 💕 Sooo happy for the both of you 💕💕 @Varun_dvn #NatashaDalal pic.twitter.com/9E2Im3aRe6 — Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) January 24, 2021