मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन

मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का 80 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. नरेंद्र चंचल के निधन पर प्रधानमन्त्री समेत काफी बड़ी हस्तियों ने दुःख प्रकट किया हैं. नरेंद्र चंचल ने बॉलीवुड में फिल्मो में काफी भजन गाये हैं. साथ ही उन्होंने काफी अन्य भजन भी गाये हैं. चलो बुलावा आया हैं उनका यह भजन आज भी लोगो के बीच काफी लोकप्रिय हैं. गायक नरेंद्र चंचल फिल्म , अलबम के साथ काफी लाइव प्रोग्रामो में भी प्रस्तुती देते नजर आते थे. देशभर में उनके लाखो चाहने वाले हैं जो उन्हें लाइव प्रोग्रामो सुनने आते थे.
प्रधानमन्त्री ने भी दुःख प्रकट किया
लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनाई। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम् शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2021
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी किया दुःख जाहिर
प्रसिद्ध भजन गायक श्री नरेंद्र चंचल जी के निधन का समाचार दु:खद है। नरेंद्र चंचल जी ने अपने भजनों के माध्यम से लोगों के दिलों में विशेष स्थान बनाया। उनका जाना संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
मैं इस दुःख की घड़ी में उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।
। ॐ शांति । pic.twitter.com/TRxy8pnarY— Manohar Lal (@mlkhattar) January 22, 2021
Related News

हरियाणा के 17 जिलो में इंटरनेट सर्विस बंद , 30 जनवरी तक बंद की गई इंटरनेट
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से हरियाणा के कई जिलो में इंटरनेट सेवाओ को 30Read More

हरियाणा सरकार ने तीन जिलो में 29 जनवरी 5 बजे तक इन्टरनेट और sms सर्विस को बंद किया , पढिये पूरी खबर
हरियाणा राज्य सरकार ने तीन जिलो में इन्टरनेट और sms सर्विस को 29 जनवरी 5Read More