हरियाणा : जज की पत्नी और बेटे की हत्या करने वाले गनमैन को फांसी की सजा

हरियाणा के गुरुग्राम में जज की पत्नी और बेटे को गोली मारने वाले गनमैन महिपाल को फांसी की सजा सुनाई गयी हैं. गनमैन महिपाल ने 13 अक्टूबर को 2018 को तब के गुरुग्राम जिला कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत की पत्नी और बेटे के सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी थी.
क्या हैं पूरा मामला
हरियाणा के गुरुग्राम में 13 अक्टूबर 2018 को तत्कालीन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत की पत्नी रितु व बेटा ध्रूव बाजार में खरीदारी करने गए थे. खरीददारी कर वापस आए तो सुरक्षाकर्मी महिपाल कार के पास नहीं मिला काफी देर बाद महिपाल आया तो मां-बेटे और महिपाल के बीच कहासुनी हो गई. उसके बाद गुस्से में गनमैन महिपाल ने सर्विस रिवॉल्वर से दोनों को गोली मार दी. गोली मारने के बाद गनमैन ने उन्हें कार में डालने की कोशिश की लेकिन जब नहीं डाल पाया तो वहीं छोड़कर फरार हो गया था. इस दौरान आसपास के लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो महिपाल को सजा दिलाने में काफी अहम सबूत साबित हुआ. कोर्ट ने गनमैन महिपाल को आईपीसी की धारा 302, 201 व 27,54,59 आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया और फांसी की सजा सुनाई हैं.
Related News

हरियाणा में लगा नाईट कर्फ्यू लागू होंगे ये नियम ,मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की घोषणा
हरियाणा में बढ़ते कोरोना केसो को देखते हुए आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणाRead More

हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए , हरियाणा सरकार ने रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ‘नाईट कर्फ्यू’ लगाया.
हरियाणा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने रात 9Read More