हरियाणा के नये शिक्षा मंत्री कंवर लाल गुजर सिर्फ 12वीं पास हैं देखिये उनका शपथ पत्र

हरियाणा में मंत्रीमंडल का गठन हो गया हैं. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री में विभागों का बटवारा हो गया हैं साथ ही 10 मंत्रियों को भी मंत्री पद दिए गये हैं. आपको बता दे की दुष्यंत चौटाला को 11 विभाग दिए गए हैं जिनमे राजस्व और आपदा प्रबंधक , एक्ससाइज और टैक्सेशन , विकास और पंचायते , उधोग और वाणिज्य , सार्वजनिक निर्माण { बी और आर } , खाद्य , नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले , श्रम और रोजगार , नागर विमानन , पुरातत्व और संग्राहलय , पुनर्वास और समेकन। इसके अलावा 11 बड़े विभाग मुख्यमंत्री को दिए गये हैं.
क्या आपको पता हैं हरियाणा के शिक्षा मंत्री सिर्फ 12वीं पास हैं
हरियाणा के नये शिक्षा मंत्री कंवर लाल गुज्जर बने हैं उन्होंने जगाधरी विधानसभा से चुनाव लड़ा था. जैसे ही शिक्षा मंत्री के रूप में कंवर लाल गुजर ने शपथ ली सोशल मीडिया पर पोस्ट और खबरे चलने लगी की नए शिक्षा मंत्री सिर्फ 12 वीं पास हैं. जब हमने इस खबर की पुष्टि के लिए मंत्री कंवर लाल के विधानसभा चुनाव में दिए गये शपथ पत्र को चुनाव आयोग की वेबसाईट से जांच की तो पता चला की वो सिर्फ 12वीं पास हैं. उन्होंने अपने शपथ पत्र में ये डिटेल दी हैं. उन्होंने अपने शपथ पत्र में जानकारी दी हैं की उन्होंने 1976-1977 में दसवी की पढाई पूरी की और 1979-80 में BA के दुसरे साल तक कुरुक्षेत्र विश्वविधालय में पढाई की लेकिन डीग्री पूरी नही की. इसलिए उनकी पढाई 12वीं तक ही मानी जायेगी. क्योकि किसी भी डीग्री को हासिल करने के लिए उसके सभी सेमेस्टर को पास करना होता अहिं तभी डिग्री हासिल होती हैं.
देखिये शपथ पत्र
क्या आपको पता हैं हरियाणा के नए शिक्षा मंत्री सिर्फ 12वीं पास हैं
देखिये शपथ पत्र – https://t.co/3NKYmqMnuD pic.twitter.com/XT8nDa8MxR— BOL24.COM (@Bol24dotcom) November 15, 2019
Related News

हरियाणा की भैंस ने 33 किलो दूध देकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
हरियाणा के खिलाडियों के बड़े बड़े रिकार्ड्स के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिनRead More

पानीपत फिल्म को लेकर हरियाणा राजस्थान में जाट समुदायों में रोष महाराजा सूरजमल को गलत ढंग से दिखाए जाने के आरोप
6 दिसंबर को रिलीज हुई अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत को लेकर काफी विवाद होRead More
Comments are Closed