हरियाणा के IAS राजेश खुल्लर विश्व बैंक में बने कार्यकारी निदेशक

हरियाणा के आईएएस राजेश खुल्लर विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक बने हैं. राजेश खुल्लर फिलहाल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव हैं अब वो विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यभार संभालेंगे. इस पद पर उनकी नियुक्ति 31 अगस्त 2023 तक के लिए की गई हैं.
केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी हैं. आईएस राजेश खुल्लर कार्यकारी निदेशक के रूप में विश्व बैंक में भारत ,बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करेंगे.आपको बता दे की विश्व बैंक में25 कार्यकारी निदेशक शामिल हैं, जो किसी देश, या देशों के निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, और उन्हें या तो नियुक्त किया जाता है या पद पर चुना जाता है. आईएस राजेश खुल्लर वाशिंगटन डी सी में विश्व बैंक के कार्यालय में कार्यभार को संभालेंगे.
Related News

दिल्ली में किसानो की ट्रेक्टर परेड के बाद , सयुंक्त किसान मोर्चा ने कहा हम किसानों को धन्यवाद देते हैं लेकिन
दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के अलग अलग इलाको में किसानो ने ट्रेक्टरRead More

हरियाणा के IAS राजेश खुल्लर विश्व बैंक में बने कार्यकारी निदेशक
हरियाणा के आईएएस राजेश खुल्लर विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक बने हैं. राजेश खुल्लर फिलहालRead More