लॉकडाउन में हरियाणा के 8 कलाकारों ने 3 देशो में रहते हुए बनाया खास हरियाणवी गाना , देखिये

देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ हैं लोग घरो में रहने को मजबूर हैं और ऐसे में मानसिक तनाव होना लाजमी हैं. इसी तनाव को दूर करने के लिए हरियाणा के 8 कलाकारो ने 3 अलग अलग देशो में रहते हुए और लॉकडाउन के नियमो का पालन करते हुए एक खास हरियाणवी गाना बोल हरियाणा पर रिलीज किया हैं. जो आपके स्ट्रेस को काफी हद तक कम कर देगा
पहले एक बार आप गाना सुन लीजिये
इस हरियाणवी गाने के बनने के पीछे की कहानी बेहद ख़ास हैं
गाने का नाम हैं Good डे Bad डे जिसे बोल हरियाणा Youtube चैनल पर रिलीज किया गया हैं. गाने के रिलीज होने के कुछ घंटो बाद ही लाखो लोग गाने को देख चुके हैं. ये हरियाणवी गाना हमारी जिंदगी में होने वाले उतार चढाव को लेकर हैं. गाने की थीम हैं की जैसे हमारी जिंदगी में अच्छे बुरे दिन आते रहते हैं लेकिन हमे हार नही माननी चाहिए. यह गाना आज के समय पर युवाओ के लिए लॉकडाउन में मोटिवेशन का काम करेगा क्योकि सभी करोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से घरो में हैं और आने वाले समय को लेकर काफी टेंशन में हैं. ये गाना सुनने के बाद आपकी टेंशन गायब हो जायेगी और मूड फ्रेश हो जाएगा.
इस गाने के बनने के पीछे की कहानी बड़ी ही दिलचस्प हैं. सबसे पहले तो आप ये जान लीजिये इस गाने में हरियाणा के 8 कलाकारों ने काम किया हैं और सभी ने अपने अपने देश – प्रदेश में लॉकडाउन का पालन करते हुए गाने को फिल्माया हैं. इस गाने को भारत , आस्ट्रेलिया और कनाडा में शूट किया गया हैं. सभी कलाकारों ने अपनी अपनी जगहों पर रहते हुए शूट किया फिर सभी ने मिलकर गाने को अंतिम रूप दिया. हरियाणवी बोली में ये गाना पहली बार एक नए तरह के एक्सपेरिमेंट के रूप में रिलीज किया गया हैं जिसे लोग खासा पसंद कर रहे है. इस गाने में 4 साल की मायरा ने भी खास अभिनय किया हैं.
इन कलाकारों ने मिलकर बनाया हैं गाने को
- गाने को गाया हैं – KC SeedpuriYa ने
- गाने को लिखा हैं – Prince Sidhu ने
- इस Video को बनाया हैं Manu Parashar ने
- म्यूजिक बनाया हैं Dope PeppZ ने
- Amit Dhull Singer { अभिनय }
- Ndee Kundu { अभिनय }
- Bikka Bikka { अभिनय }
- NinDaniya { अभिनय }
- Chaudhary Rajdeep { अभिनय }
- Sunny jalwal { अभिनय }
- Myra Parashar { अभिनय }
Related News

लॉकडाउन में हरियाणा के 8 कलाकारों ने 3 देशो में रहते हुए बनाया खास हरियाणवी गाना , देखिये
देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ हैं लोग घरो में रहने को मजबूर हैं और ऐसेRead More

हरियाणा : छोरे ने इस अंदाज में गजबण गाना गाया के वायरल हो गया , लोग बोले यो बड़ा होके बड़ा सिंगर बनेगा
बात न्यू सै एक सुपरहिट हरियाणवी गाना ” गजबण पानी नै चाली ” जो हरियाणाRead More