देश में 3 मई तक लिए बढ़ा लोंकडाउन , अब लागू होंगे ये नियम प्रधानमंत्री ने की घोषणा

आज प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने सुबह 10 बजे देश को संबोधित करते हुए घोषणा की अब देश में लोंकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया हैं. इससे पहले देश में लोंकडाउन 14 अप्रेल तक के लिए बढ़ाया गया था अब देश में करोना के फैलते खतरे को देखते हुए लोंकडाउन को बढ़ाया गया है.
अब लागू होंगे ये नियम
देश में लोंकडाउन के समय को बढ़ा दिया गया हैं इसके साथ ही लोंकडाउन से जुड़े नए नियम भी लागू किये गये है. देशभर में जिस तरह से करोना के केस बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए उन इलाको को पूरी तरह सील किया जा रहा हैं जहा करोना के केस ज्यादा हैं. इन्हें करोना हॉटस्पॉट नाम दिया गया हैं. इन इलाको में प्रदेश सरकारे घर तक जरूरी समान पंहुचा रही हैं. साथ ही आदेश दिए गये हैं की इन इलाको में मास्क पहनना अनिवार्य हैं अगर कोई बिना मास्क पहने बाहर मिलता हैं तो उस पर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी. साथ ही उन इलाको में छूट भी दी जायेगी जहा करोना के केस कम हैं.यह छूट कल से दी जायेगी.
Related News

हरियाणा में बिजली बिल को लेकर हरियाणा सरकार ने दी छूट , तीन महीने तक बिल ना भरने पर नही कटेगा कनेक्शन ना ही लगेगा जुर्माना
हरियाणा में बिजली बिल को लेकर प्र्देश सरकार ने छूट दी हैं. अब तीन महीनेRead More

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर की हालत गंभीर , देर रात अस्पताल में करवाया गया भर्ती
बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर को देर रात को गंभीर हालत में अस्पताल मेंRead More