हिन्दू देवी – देवताओं और नेताओ पर टिपण्णी करने वाले कॉमेडियन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

एक स्टेंडअप कॉमेडियन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. कॉमेडियन पर भार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने का आरोप हैं. कॉमेडियन को उस समय गिरफ्तार किया गया हैं जब वह एक जगह अपना शो कर रहा था. शो में हिस्सा लेने आये कुछ लोगो ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.
क्या हैं पूरा मामला
सोशल मीडिया पर अपनी स्टेंडअप को लेकर चर्चा में रहने वाले मुनवर फारुकी और उनके अन्य 4 साथियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. मुनवर फारुकी इंदोर में अपना एक कॉमेडी शो कर रहे थे उसी समय शो में शामिल होने आये कुछ लोगो ने पुलिस को शिकायत दी की मुनवर स्टैंड अप के माध्यम से आपतिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए हिन्दू देवी देवाताओ का मजाक उड़ा रहे थे. इसके बाद लोगो ने कॉमेडियन मुनवर फारुकी और उसके साथियो को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मुनवर और उनके साथियों को कोर्ट में पेश किया जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं.