पहलवान बजरंग पुनिया और संगीता फोगाट शादी के बंधन में बंधे , शादी में लिए 8 फेरे , देखिये फोटो

अन्तराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पुनिया और महिला पहलवान संगीता फोगाट शादी के बंधन में बंध गये हैं. 25 नवंबर को दोनों ने 8 फेरे लेकर एक दूजो अपनी जिन्दगी का हमसफर चुना हैं. आपको बता दे की बजरंग पुनिया हरियाणा के झज्जर जिले के गाँव खुर्द के रहने वाले हैं वही संगीता हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गाँव बलाली की रहने वाली हैं.
25 नवंबर को बजरंग पुनिया और संगीता फोगाट ने शादी में 8 फेरे लिए. आठवा फेरा बजरंग और संगीता ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ के संकल्प के रूप में लिया. यह शादी बिलकुल सादगी से हुई और कोरोना के इस समय में कोरोना के सभी नियमो का पालन किया गया हैं और बजरंग पुनिया 31 बारातियों के साथ बारात लेकर पहुचे. आपको बता दे की संगीता फोगाट पहलवान महाबीर सिंह फोगाट की छोटी बेटी हैं और गीता – बबीता फोगाट की बहन हैं.
देखिये शादी की फोटो
पहलवान बजरंग पुनिया और संगीता फोगाट शादी के बंधन में बंधे , शादी में लिए 8 फेरे , देखिये फोटो pic.twitter.com/3WerXJTtvM
— BOL24.COM (@Bol24dotcom) November 26, 2020
Related News

मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन
मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का 80 साल की उम्र में निधन हो गया हैं.Read More

हरियाणा में जल्द खुलेगी फिल्म सिटी , मुख्यमंत्री ने हरियाणवी कलाकारों से की मुलाक़ात
हरियाणावासियों को जल्द ही फिल्म सिटी मिलने वाली हैं. हरियाणा सरकार हरियाणा में फिल्म सिटीRead More